पालघर : जिले के चार तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में हुई मौत की जानकारी मिलने के तत्काल बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया व इसके साथ -साथ घटना में घायल नागरिकों को तत्काल ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में चिकित्सा इलाज की सुविधा उपलब्ध किया गया है।
पालघर जिले के कुछ यात्री दर्शन के लिए ऋषिकेश गए थे। इन यात्रियों के वाहन के हादसे में मनोर के जितेश लोखंडे (आयु 43 साल), वसई स्थित धर्मराज पाटेकर (आयु 40 साल), पुरुषोत्तम खिलखुटी (आयु 37 साल), दहिसर के शिवाजी बुधवार (आयु 53 साल) इन चारों की मृत्यु हो गई है। वहीं इस घटना में दो घायलों का समावेश है।
अनंत चतुर्दशी के दिन हुई इस हादसे की जानकारी मुख्यमंत्री के सहकारी सचिन जोशी को मिलते ही उन्होंने तत्काल मुख्यमंत्री को घटना की जानकारी दी। सीएम शिंदे ने तत्काल उत्तराखंड की यंत्रना से संपर्क साधा और घायलों को ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही अस्पताल के प्रशासन से भी संपर्क कर उन्होंने घायलों पर हो रहे इलाज की जानकारी ली। इस घटना में मृतकों का शवविच्छेदन और अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद उनका पार्थिव उसी दिन रात में दिल्ली एयरपोर्ट पर लाया गया और वहाँ से सुबह पार्थिव मुंबई में विमान से लाए गए। उसके बाद तुरंत ही उनके परिजनों को पार्थिव सौंपे गए। इतने तेजी से पूरी प्रक्रिया पूरी करके कोई भी समस्या न आकर पार्थिव उनके परिजनों को सुपुर्द करने पर मुख्यमंत्री का परिजनों ने आभार प्रकट किया।
