बोईसर : गणेश मंडलों के सम्मान व भक्तों के स्वागत में विहिप-बजरंगदल का भव्य आयोजन

by | Sep 10, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : विहिप-बजरंगदल द्वारा शहर के नवापुर नाका पर शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे शहर के सभी प्रमुख गणपति मंडलों का स्वागत व सम्मान समारोह रखा गया साथ ही सभी गणेश भक्तों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई ।
विहिप-बजरंगदल कोरोना काल छोड़कर विगत कई वर्षों से सभी गणपति पंडालों का उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह व हजारों गणेश भक्तों के लिए अल्पहार की व्यवस्था का आयोजन करता आ रहा है ।


इस कार्यक्रम में सभी गणेश मंडलों को स्मृति चिन्ह देकर सन्मानित किया गया ,इस अवसर बजरंगदल जिला संयोजक चंदन सिंह,एस. पी.सिंह,महेश मिस्त्री,अरविंद सिंह,गिरजेश यादव, हितेंद्र दुमडा मनोज मिश्रा ,रामरंजन सिंह,महिपाल सिंह,आरबी सिंह, मायाराम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विहिप-बजरंगदल के कार्यकर्ता गणेश भक्तों के स्वागत में मौजूद रहे ।

यह न्यूज जरूर पढे