पालघर जिले की इन सभी ग्राम पंचायतों सहित राज्य की 1165 ग्राम पंचायतों के चुनाव का ऐलान,पढ़िए पूरा टाइम टेबल

by | Sep 8, 2022 | ठाणे, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

राज्य चुनाव आयोग ने 1166 ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम एलान कर दिया है. राज्य के 18 जिलों के 82 तालुकों के 1 हजार 166 ग्रामपंचायतों के सदस्यों और सरपंचों के चुनाव के लिए 13 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 14 अक्टूबर को काउंटिंग की जाएगी.

चुनाव वाले क्षेत्रों में बुधवार, 7 सितंबर से आचार संहिता लागू कर दी गई है. इस संबंध में 13 सितंबर को नोटिस जारी किया जाएगा. 21 से 27 सितंबर के बीच नामांकन दर्ज किया जा सकेगा. नाम वापस लेने की मियाद 30 सितंबर 2022 को दोपहर 3 बजे तक है. वोटिंग 13 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का समय दिया गया है. काउंटिंग 14 अक्टूबर 2022 को होगी. पिछड़ा आयोग की सिफारिश के आधार पर पिछड़े वर्ग के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी.

कितनी सीटों पर होंगे चुनाव

ठाणे
कल्याण-7, अंबरनाथ-1, ठाणे-5, भिवंडी- 31, मुरबाड-35 और शहापुर-79

पालघर
डहाणू-62, विक्रमगढ़- 36, जवाहार- 47, वसई-11, मोखाडा- 22, पालघर-83, तलासरी-11 और वाडा-70

रायगढ़
अलीबाग-3, कर्जत-2, खालापुर-4, पनवेल-1, पेण-1, पोलादपुर-4, महाड-1, माणगांव- 3 और श्रीवर्धन-1

रत्नागिरी
मंडणगढ़- 2, दापोली-4, खेड-7, चिपलून-1, गुहागर-5, संगमेश्वर-3, रत्नागिरी-4, लांजा-15 और राजापुर- 10

सिंधुदुर्ग
दोडामार्ग-2 और देवडगढ़- 2

नासिक
इगतपुरी- 5, सुरगाणा- 61, त्र्यंबकेश्वर- 57, और पेठ- 71

नंदूरबार
अक्कलकुवा- 45, अक्राणी-25, तलोदा- 55 और नवापुर- 81

पुणे
मुलशी-1 और मावल-1

सातारा
जावली-5, पाटण-5 और महाबलेश्वर-6

कोल्हापुर
भुदरगढ़- 1, राधानगरी-1, आजरा-1 और चंदगढ़-1

अमरावती
चिखलदरा-1

वाशीम
वाशीम- 1

नागपुर
रामटेक-3, भिवापुर-6 और कुही- 8

वर्धा
वर्धा-2 और आर्वी-7

चंद्रपुर
भद्रावती-2, चिमूर-4, मूल-3, जिवती-29, कोरपणा-25, राजुरा- 30 और ब्रह्मपुरी-1

भंडारा
तुमसर-1, भंडारा-16, पवणी-2 और साकोली-1

गोंदिया
देवरी-1, गोरेगांव-1, गोंदिया-1, सड़क अर्जुनी-1 और अर्जुनी मोर-2

गढ़चिरोली
चामोर्शी-2, आहेरी-2, धानोरा-6, भामरागढ़- 4, देसाईगंज-2, आरमोरी-2, एटापल्ली-2 और गढ़चिरोली-1

इस तरह कुल 1166 ग्रामपंचायतों में चुनाव हो रहे हैं. सबसे खास बात इस चुनाव की यह है कि जनता सीधे तौर से मतदान कर अपने सरपंच और ग्राम पंचायतों का चुनाव करेगी. यानी ग्रामपंचायतों के सदस्यों और सरपंचों का चुनाव गांव वाले अप्रत्यक्ष रूप से नहीं करेंगे.

यह न्यूज जरूर पढे