पालघर : पत्नी ने मांगे पति से पैसे तो गुस्साए पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

by | Sep 5, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; नालासोपारा में एक महिला की उसके पति ने कथित तौर पर गला दबाकर कर हत्या कर दी। घटना रविवार की है, इस मामले में नालासोपारा पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि हत्या आर्थिक विवाद के चलते हुई है। भाविक रमेशभाई ठक्कर ने अपनी पत्नी मुन्नी ठक्कर की गला दबाकर हत्या कर दी, 6 महीने पूर्व दोनों की शादी हुई थी। शनिवार की रात मुन्नी ने अपने पति से 20 हजार रुपये मांगे थे.लेकिन भाविक ने पैसे देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आपस में मारपीट हो गई। गुस्से में आकर पति ने मुन्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है ।

यह न्यूज जरूर पढे