पालघर : हत्या कर शव को नाले में फेंका, गिरफ्तार

by | Sep 5, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन जानलेवा हमला,हत्या, छेड़छाड़,रेप व लूटपाट सहित घरफोडी आदि की वारदात बढ़ रही है।
विरार पश्चिम क्षेत्र में 32 वर्षीय शख्स की बेहरमी से हत्या कर,शव को नाले फेक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,रिकी धमेंद्र वाघेला (32) विरार पूर्व में रहता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, विरार पुलिस स्टेशन में एक गुमशुदगी का मामला दर्ज था। गुमशुदा व्यक्ति की पत्नी जो की शिकायतकर्ता है उन्होंने बताया कि उसकी आख़िरी बात जयेन्द्र पांचाल से हुई थी और वह उसी से मिलने गया था। जब हमने जयेन्द्र पांचाल और गुमशुदा व्यक्ति के मोबाइल कॉल रिकॉर्डिंग चेक किए तो दोनों की लास्ट लोकेशन एक साथ मिली, जिसमें गुमशुदा व्यक्ति मृत पाया गया। उसके बाद हमने आरोपी के कॉल डिटेल्स की छानबीन की तो उसमें एक नया नम्बर मिला, जो किसी टेम्पो वाला था। टेम्पो चालक का हमने पता लगाया और उससे पूछताछ की जिसमें उसने बताया कि बॉडी को एक नाले में (विरार पश्चिम ) फेंक दिया था । पुलिस ने शव की शिनाख्त कर उसकी पहचान गुमशुदा व्यक्ति के रूप में हुई। इस मामले में आरोपी जयेन्द्र पांचाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने उसे 14 सितंबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।

यह न्यूज जरूर पढे