पालघर : जिले के बोईसर क्षेत्र में तारापुर औद्योगिक क्षेत्र (Tarapur MIDC) स्थित आरे ड्रग्स नामक रसायन कंपनी में रविवार सुबह जहरीली गैस का रिसाव होने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब सात बजे दवा उत्पादन करने वाली कंपनी में हुआ। गैस रिसाव के बाद कंपनी में मौजूद कर्मचारियों ने चक्कर आने और अन्य परेशानियों की शिकायत की। जिला आपदा अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जिसकी पहचान 22 वर्षीय भगवत चौपाल के रूप में हुई है। चार अन्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
