प्रदेश महासचिव संतोष ने लोगो से दिल्ली चलने का किया आवाहन

by | Sep 2, 2022 | उत्तर प्रदेश, देश/विदेश, रायबरेली

राजकुमार

जगतपुर रायबरेली l कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के संबंध में कांग्रेस पार्टी ने महत्वपूर्ण एलान किये हैं. जिनके तहत सबसे पहले 29 अगस्त को एक साथ 22 शहरों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए दिल्ली चलो का नारा दिया गया l उक्त बातें कांग्रेस सोशाल मीडिया के जोनल कोऑर्डिनेटर प्रदेश महा सचिव संतोष कुमार सिंह ने दिल्ली चलो की एक विशेष मीटिंग में जगतपुर और परशदेपुर में जनसंपर्क आभियान में कहीं, प्रदेश सचिव सिंह ने लोगो से दिल्ली चलने का आग्रह किया, चार तारीख को दिल्ली की बड़ी रैली के बाद 05 सितंबर को 32 शहरों में पत्रकारवार्ता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अपनी विभिन्न रणनीतियों और तमाम मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी अपना पक्ष रखेगी. इससे पहले हमारे नेता राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में यात्रा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न आंदोलनों से जुड़े चेहरों के साथ बैठक की थी. जिसमें यात्रा के न्यौते को अधिकांश लोगों ने स्वीकार किया था. राहुल गांधी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से पहले सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके साथ कोई चले न चले, वह अकेले चलेंगे. यह यात्रा राजनैतिक है, हमारे नेता राहुल गांधी इसे तपस्या मान रहे हैं. यहां उन्होंने यह भी साफ किया था कि नफरत फैलाने वालों के अलावा भारत जोड़ो यात्रा में सभी का स्वागत है. इसके बाद मंगलवार को अब कांग्रेस पार्टी ने यात्रा के संबंध में आयोजित होने वाली प्रेस कांफ्रेसों की पुष्टि की है. बताया गया कि 29 अगस्त को एक साथ 22 शहरों में कांग्रेस पार्टी व वरिष्ठ पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करेंगे. जिसमें सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरा जाएगा. इसके साथ ही इस दौरान दिल्ली चलो का नारा भी बुलंद किया जाएगा. इसकी अगली कड़ी में 05 सितंबर को 32 शहरों में कांफ्रेस आयोजित की जाएगी.बड़ा संपर्क अभियान है भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस पार्टी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 3500 किलोमीटर की “भारत जोड़ो यात्रा” का एलान किया था. जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है l

यह न्यूज जरूर पढे