पालघर | 25 लाख का माल लूटकर ड्राइवर को मौत के घाट उतारकर फरार हुआ शाबिर अली 10 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

by | Aug 30, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की मध्यवर्ती क्राइम ब्रांच की टीम डकैती के साथ हत्या के अपराध में फरार आरोपी को 10 साल बाद धर दबोचने में बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक मोहम्मद नुरहसर खान फरवरी 2012 को ट्रक में कुल 25 लाख रुपये कीमती सामान भरकर जा रहा था,आरोपी ने ट्रक लूट की नीयत से बड़ी साजिश रची,ट्रक को ब्लॉक करने के लिए टवेरा कार का इस्तेमाल किया और मोहम्मद नूरहसर खान को गिराकर उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए व टवेरा कार में डाल दिया सिर पर लकड़ी के डंडे से मारकर मौत के घाट उतार कर सुनसान जगह पर उसे फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक,इस घटना का मामला वालिव पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी कालिया उर्फ ​​साबिर अली वली मोहम्मद शाह पिछले 10 साल से फरार था । पुलिस ने गुप्त खुफिया जानकारी के आधार पर जाल बिछाकर कालीया ऊर्फ साबीर अली वली मोहमद शहा को गिरफ्तार कर लिया।

यह न्यूज जरूर पढे