पालघर ; मुंबई – अहमदाबाद महामार्ग पर डकैती डालने वाले 7 शातिर अपराधी धर दबोचे गए है। यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच 03 विरार यूनिट ने की है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी है।
पुलिस ने बताया शनिवार को लिनीट एक्सपोर्ट प्रा. वसई फाटा में अज्ञात बदमाशों द्वारा वाचमैन को मारापीट व जबरन हाथ पैर बांधकर कंपनी गोडाउन में रखा स्टेनलीस स्टील रॉड जिसकी कीमत 3,78,000 रुपये का माल आयशर टेम्पो में भरकर फरार हो गए थे। जिसका पेल्हार थाने में मामला दर्ज था। अज्ञात आरोपियों की तलाश के क्रम में क्राइम ब्रांच 03 यूनिट 3 “विरार” टीम ने 36 घंटे के गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी ,ब्रदीआलम मेहमुद अली खान,ईरशाद शौकत अली ,मोहम्मद रफिक इद्रीस शहा , मोहम्मद तौफीक शेख, मजहर ईरशाद अली खान, नजिर अहमद सोराब अली शेख, हाफिजउल्ला ईदउल्ला खान को हिरासत में ले लिया और प्रारंभिक जांच में उक्त अपराध में उसकी सक्रिय भागीदारी का पता चला और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

