पालघर ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत अलग अलग पुलिस थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो लोगो की मौत हो गयी है। दोनो मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र में पानी टैंकर की टक्कर से 17 वर्षीय अनिलकुमार मनोरथ की मौके पर मौत हो गई।
दूसरी घटना ; वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुंबई अहमदाबाद महामार्ग रोड, सतिवाली ब्रिज के पास मोटरसाइकिल स्लिप होने से अक्षय शिरसाट (21) की मौत हो गई ।
