पालघर ; मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर छात्रों से लाखों रुपये ठगने वाला शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद पुछतास में 62 लाख रुपये से अधिक धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई माणिकपुर पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन स्क्वॉड ने की है।
पुलिस ने बताया कि मानिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में जय पाटिल नाम के शिकायतकर्ता से आरोपी सुधांशु जगदंबा चौबे ने अपनी मीठी बातों में फसाकर उसकी पहचान मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से है। भारतीय चिकित्सा परिषद के माध्यम से नर्सिंग दुबे चैरिटेबल ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज में मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश देने का झांसा देकर उनसे कुल 11 लाख रुपये प्राप्त कर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नाम से एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई।प्रवेश के संबंध में शिकायतकर्ता एवं अन्य गवाहों को मेल द्वारा उनका विश्वास अर्जित किया।
पुलिस के मुताबिक, उक्त अपराध की जांच में आरोपी को अब तक 12वीं पास छात्रों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराने के लिए कुल 62,12,820/- की राशि में धोखाधड़ी निष्पन्न हुआ है।आरोपी सुधांशु जगदंबा चौबे (32) को गिरफ्तार किया गया है और 3 मामले ( माणिकपुर 2 व मांडवी पुलिस स्टेशन 1 ) दर्ज है।फिलहाल, मामले की जांच पुलिस कर रही है।

