Palghar : पत्नी को चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर पति फरार,मौके पर महिला की हुई मौत,CCTV फुटेज से हुआ खुलासा

by | Aug 23, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में एक वहशी पति के दरिंदगी की खबर सामने आई है. दरअसल पालघर जिले के वसई रोड रेलवे स्टेशन का एक दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज को देखने से साफ पता चल रहा है कि एक शख्स अपनी सोई हुई पत्नी को जलाने के बाद उसे रेलवे प्लेटफॉर्म के किनारे तक घसीट कर लाता है और फिर उसे सामने से आ रही ट्रेन के सामने पटरियों पर धकेल देता है. जिससे की महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो जाती है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘महिला प्लेटफार्म पर अपने दो बच्चों के साथ सो रही थी, तभी उसके पति ने उसे जगाया और अवध एक्सप्रेस के सामने धक्का देकर उसकी हत्या कर दी.’ सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चलता है कि ऐसा करने से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. महिला की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति अपने दो बच्चों को बैग के साथ प्लेटफॉर्म से भागता हुआ दिख रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

यह न्यूज जरूर पढे