बोईसर : पुलिस को मिली सफलता,चोरी के 2 बड़े मामलों का खुलासा,15.43 लाख का माल जब्त,3 गिरफ्तार

by | Aug 22, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : बोईसर पुलिस को चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है । दो बड़ी चोरी के मामले में 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर 15.43 लाख का माल जब्त किया है ।

कुछ दिन पूर्व शहर के ओस्तवाल बिग बाजार के पास दिनदहाड़े 67.5 हजार की चोरी का मामला सामने आया था । दूसरी घटना में एन. जी.एल. कंपनी से 14.76 लाख की चोरी का मामला सामने आया । दोनो चोरी के मामले की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई ।
शहर व जिले में बढ़ते चोरी के मामले को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में उप विभागीय पुलिस अधिकारी नित्यानंद झा व बोईसर थाना प्रभारी सुरेश कदम के नेतृत्व में दो अलग अलग टीम बनाकर दोनों अपराधों की जांच के आधार पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों मामलों में कुल 15.43 लाख रुपये की कीमत का माल जब्त किया गया । बोईसर थाने के अधिकारी उक्त मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।

यह न्यूज जरूर पढे