पालघर ; नालासोपारा पूर्व धानिव बाग इलाके में मंगलवार दोपहर को 15 साल की बच्ची के खुले नाले में बह जाने की घटना सामने आई है. पेल्हार पुलिस विविसीएमसी फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक लड़की का कोई पता नहीं चला है।
पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है। उसके बावजूद भी प्रशासन नींद से नही जागा फिर यह दूसरी घटना सामने आई ,दीक्षा यादव (15वर्ष ) मंगलवार दोपहर तेज बारिश में घर के बाहर शौचालय के लिए निकली उसी समय एक खुले नाले के पास उसका पैर फिसल गया सीधी नाले में गिर गई और तेज पानी मे बह गई ।
