Palghar | आजादी के अमृत महोत्सव पर देशभर में जश्न,पालघर के खेतों में भी लहराया तिरंगा

by | Aug 15, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न जोरों पर है । श्रम प्रतिष्ठान सूर्या सेज और श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई आदिवासी मजदूरों के साथ खेतों में तिरंगा लहराया ।
कृषि पितामह 93 वर्ष के प्रदीप राव पिंपले ने कहा असली जश्न तो अन्नदाताओं के साथ मानने का अलग मज़ा है जय जवान जय किसान का नारा दोहराते हुए पालघर के सभी किसानों को शुभकामनायें दी और योगीराज भारत भूषण भारतेंदु के साथ कार्य करने में परमानंद की अनुभूति होती है । योगीराज ने कहा समय समय पर ऐसा कार्य करने से किसानों और मजदूरों का उत्साह वर्धन भी होता है ।

यह न्यूज जरूर पढे