गोकुल आंगन में बच्चो ने फहराया झंडा

by | Aug 15, 2022 | पालघर, वसई विरार

शिवशंकर शुक्ल

वसई / आजादी के अमृत महोत्सव पर्व पर देश भर में घर घर पर राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहा है वही पालघर जिले के वसई पश्चिम के कृष्णा टाउन शिप में स्थित इमारतें राष्ट्रीय ध्वज से सजा होने के कारण आकर्षण का केंद्र रहा ।आज आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर गोकुल आंगन सोसायटी के इमारत नंबर ८ में सानवी व साहस शुक्ल नामक बालक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तत्पश्चात बच्चो द्वारा राष्ट्रगान का गायन कर भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा लगाया। वही सोसायटी के सभी सदस्यों ने वीर शहीद भारत के सपूतों को याद कर उन्हें नमन किया।

यह न्यूज जरूर पढे