महाराष्ट्र में IT छापा : बारात लेकर पहुंचे 120 गाड़ियों में 260 अधिकारी,56 करोड़ नगद,32 किलो सोना समेत 400 करोड़ की बेनामी संपति जब्त,8 दिन चली कार्यवाही 16 मशीन लगे नोट गिनती में

by | Aug 13, 2022 | महाराष्ट्र

सैकड़ों गाड़ियों में सवार होकर आए लोग कोई बाराती नहीं बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी थे और ये मेहमान किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए नहीं बल्कि रेड करने के लिए आए थे.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने महाराष्ट्र के जालना में एक स्टील बिजनेसमैन के ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को जब्त किया है. जिस बिजनेसमैन के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है, वह स्टील के साथ-साथ कपड़े का भी बड़ा व्यापारी है. इसके साथ ही वह रियल इस्टेट का भी बिजनेस करता है. 1 अगस्त से 8 अगस्त तक चली इस छापेमारी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बिजनेसमैन के ठिकाने से 56 करोड़ रुपये कैश, 32 किलो सोना, बेशकीमती हीरे-मोती और कई प्रॉपर्टी के पेपर्स मिले थे. रेड में जब्त की गई इन सभी चीजों की कुल वैल्यू करीब 400 करोड़ रुपये के आसपास है.

महाराष्ट्र में आयकर विभाग की टीम ने फिल्मी स्टाइल में बिजनेसमैन पर रेड डाला. जालना में आयकर विभाग की टीम ने स्टील कारोबारी के घर पर छापेमारी की. आयकर विभाग ने इस रेड को ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’ नाम दिया. किसी को इस रेड की भनक ना लगे, इसके लिए आयकर की टीम ने अनोखा तरीका अपनाया. पूरी आईटी टीम बारात की तरह से रेड डालने पहुंची. दूल्हे की गाड़ी का इंतजाम किया गया. गाड़ियों पर दूल्हा और दुल्हन के स्टिकर लगाए गए. आयकर विभाग बारात की तरह काफिला लेकर रेड डालने पहुंचा. रेड के लिए आईटी टीम के 260 अधिकारी और कर्मचारी 120 गाड़ियों का इस्तेमाल किया.

यह न्यूज जरूर पढे