अमृत महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया

by | Aug 10, 2022 | उत्तर प्रदेश

शिवशंकर शुक्ल
प्रयागराज / कोरांव तहसील अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पीपल , बरगद व बरगद का वृक्षारोपण विधायक राजमणि कोल द्वारा किया गया ।

वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवक उदितनारायण शुक्ल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित किया गया था । बतादे कि परमसुख आदिवासी इंटर कॉलेज धौखर कोरांव , सिंचाई कालोनी कोराव , खजुरी खुर्द, बसहरा ग्राम समाज, बेलवनिया गौशाला आदि स्थानों पर हरिशंकरी पौध रोपित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कोरांव विधायक राजमणि कोल , प्रभा शंकर पाण्डेय पुर्व विधायक – फाफामऊ एवं मंडल संयोजक हरि शंकरी पौध रोपण अभियान में वृक्षा रोपण के दौरान प्रयागराज मंडल व क्षेत्रीय वन अधिकारियो के अलावा रेंज के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

यह न्यूज जरूर पढे