पालघर : एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की साइबर क्राइम सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगीं है। दरअसल सेल ने विज्ञापन के जरिए धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी सोमवार को दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आचोले पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहनी वाली दीपिका वर्मा को उनके इंस्टाग्राम ऐप पर मेक मनी होम ऑनलाइन नाम का लिंक भेजकर उनकी पर्सनल और बैंक डिटेल्स भरने को कहा गया, साथ ही उक्त लिंक पर ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने को कहा,लेकिन दीपिका द्वारा उक्त जानकारी भरने के बाद उसका 88 हजार से ज्यादा रुपये गायब हो गए जिसकी आचोले थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था।
पुलिस के मुताबिक, उक्त अपराध की जांच के अनुसार, अचोले पुलिस स्टेशन ने तकनीकी सहायता के संबंध में साइबर अपराध प्रकोष्ठ के साथ पत्राचार किया, और साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने धोखाधड़ी की राशि के संबंध में पेटीएम, एस बैंक को पत्राचार और अनुवर्ती कार्रवाई भेजी,शिक़ायत और कुशलता से तकनीकी जांच की और जांच में, साइबर क्राइम सेल ने आरोपी विक्रम रंगनाथ केदारे,शैलेश शांताराम कापकर और सतीश सुरेश पाटील को गिरफ्तार किया गया है।
वही मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन, साइबर क्राइम सेल, www.cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन 1930 को तुरंत दें।
