हेडलाइंस18
“वैश्विक हिंदी संस्थान” ह्यूस्टन, अमेरिका द्वारा भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के शुभ अवसर पर मनाए जा रहे “आजादी का अमृत पर्व” पर विश्व भर से भारत देश से संबंधित कविताएँ आमंत्रित की गई थीं। इस संबंध में विश्व के कई भागों से अनेक रचनाएँ प्राप्त हुई। कई महीनों तक गहन परिचर्चा व परिश्रम के उपरांत इस पुस्तक में प्रकाशन हेतु कुछ श्रेष्ठ कविताएँ चयनित की गईं। इस संकलन में 8 देशों के 115 कवियों द्वारा रचित 171 कविताएं सम्मिलित की गईं हैं।
इस संकलन में बोईसर के वरिष्ठ व प्रतिष्ठित कवि श्री अमित कुलश्रेष्ठ (वैज्ञानिक अधिकारी, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र) की “आजादी का अमृत पर्व” व ” मातृभूमि के कण-कण पर ” नामक दो रचनाएँ भी संकलित की गई हैं। इस संकलन के प्रधान संपादक डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता है जो स्वयं ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी, अमेरिका में प्राध्यापक के पद पर सुशोभित है। इस संकलन “भारत काव्य पीयूष” का लोकार्पण दिनांक 14 अगस्त 2022 को डॉ विनय सहस्त्रबुद्धे,अध्यक्ष, भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर), भारत सरकार के कमलों द्वारा किया जाएगा।
राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत यह काव्य संग्रह आजादी की वर्षगांठ पर देश को अनुपम भेंट है । इस काव्य संग्रह में 15 विभिन्न विषयों के अंतर्गत प्राचीन भारत से लेकर वर्तमान व भावी भारत तक की अद्भुत झांकी प्रस्तुत की गई है। भारतीयता की अनूठी सुगंध से सुवासित यह काव्य संग्रह राष्ट्रप्रेमियों को प्रेरित करता रहेगा।