पालघर | विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर बच्चो से करवाते थे गूगल पे,2 ठग गिरफ्तार

by | Aug 6, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की मध्यवर्ती क्राइम ब्रांच की टीम ने एक बड़ी सफलता पाई है,दरअसल टीम ने गरीब बच्चों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अमित सोनार नालासोपारा में किराए पर कार्यालय लेकर बेरोजगार, गरीब बच्चों को विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर आरोपी द्वारा बच्चों से गूगल पे द्वारा 2 लाख रुपये वित्तीय धोखाधड़ी की,जिसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज है।

पुलिस ने बताया कि उक्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित बच्चों से घटना के बारे में गहन पूछताछ की गई और उनसे ठगी करने वाले व्यक्ति के बारे में जानकारी हासिल की गई।मिली जानकारी के आधार पर मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन से लगातार 10 दिनों तक संदिग्ध आरोपियों का पीछा किया गया। उसके बाद दिनेशचंद्रा मालेप्रसाद प्रजापती , मनोज नामदेव खंबायत को हिरासत में लिया। आगे पूछताछ करने पर पता चला कि उसने इसी तरह कई बच्चों को ठगा है। इस मामले में नालासोपारा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच नालासोपारा पुलिस कर रही है।

यह न्यूज जरूर पढे