Palghar | वसई-विरार मनपा सहायक आयुक्त व सहायक कनिष्ठ अभियंता रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार

by | Aug 5, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : जिले में रिश्वतखोरी में आए दिन इजाफा हो रहा है,आम जनता परेशान है पर छोटे से बड़े अधिकारियों को बिना घुस दिए काम नही होता इसी कड़ी में वसई मनपा की प्रभारी सहायक आयुक्त रूपाली राजेंद्र संखे और उनके सहायक कनिष्ठ अभियंता हितेश विनायक जाधव को भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग दस्ते ने 21जून को 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार शिकायत कर्ता का बिल्डर व्यवसाय है । इसने नालासोपारा के एक क्षेत्र में दुकानों की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य लिया था । इस निर्माण कार्य वैध ठहराने के एवज में सहायक आयुक्त रूपाली में उक्त ठेकेदार से 50 हजार रूपए की रिश्वत की मांग को थी । इस बारे में शिकायत कर्ता ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।

सहायक आयुक्त रूपाली ने 17जून को फिर से जांच पड़ताल कर उनके निर्माण कार्य को वैध करार देने के लिए 40 हजार रूपए की मांग को थी। उन्होंने रिश्वत की राशि गणेश झनकर को देने के लिए कहा था । इसके बाद 21 जून को एसीबी की कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त रूपाली और कनिष्ठ अभियंता हितेश जाधव ने स्वीकार किया कि उन्होंने शिकायत कर्ता से 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी । इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।

यह न्यूज जरूर पढे