पालघर : किसानो को हमारे देश के अन्नदाता के रूप में देखा जाता है श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई द्वारा पालघर ग्रामीण क्षेत्र में अमृत महोत्सव पर छोटे किसानों का सेवा सम्मान किया गया । पालघर के किसान बड़े ही जोश में धान की खेती के कार्य को अंजाम दे रहे यहां का वाडा कोलम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है । यहां के एक मध्यम किसान श्री आर. के.सिंह कई पीढ़ी से धान की सफल खेती कर रहे हैं इन्होंने ने बताया कि खेती एक जुआ समान है ,कभी कभी तैयार फसल पर प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान भी उठाना पड़ता है। आगे खेती में बड़ी चुनौतियां है। नई पीढ़ी खेती से मुख मोड़ रहे । मजदूरों की कमी जो सबसे बड़ी चुनौती है । पालघर के कृषि पितामह श्री प्रदीप राव पिंपले (श्रम प्रतिष्ठान के संस्थापक)के कर कमलों द्वारा किसानों को सम्मानित किया गया पिंपले ने अपना पूरा जीवन आर्थिक रूप से कमजोर किसानों आर्थिक सुदृढ़ता के लिए दिया है । अभी भी 93 वर्ष की आयु में भी अभी किसानों की सुदृढता के लिए सदैव अग्रसर रहते हैं ।

बाबू आर के सिंह व कृषि पितामह पिंपले जी योगीराज भारत भूषण भारतेंदु (संस्थापक श्री हरि नारायण सेवा संस्थान मुंबई)जो विगत कई वर्षों से पालघर में समाजोपयोगी कार्यों को सराहना करते हुए स्वागत किया। शुद्ध अन्न द्वारा बने यूरो इंडिया का तरह तरह के नमकीन, जूस,चिक्की आदि वितरित किया गया। खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूर सेवा पाकर अत्यंत हर्षित हुए यह पंद्रह अगस्त तक मुहिम चलेगा । इस मुहिम में से कलांतर आर्ट्स दिल्ली,राहुल दिनेश ठाकरे (स्वावलंबन ग्राम विकास), यूरो इंडिया,विजय शंकर पांडेय(टीम इंस्पायर केअर),सुंदरम बुक्स,हिंदुस्तान बैटरी, अल्बेडो,आस्था हॉस्पिटल मनोर, पी टू एच सलूशन, एम बी एजूकेशन, एफ एम गोल्ड , डा निलेश पाटिल, इंदू बाला पांडेय,प्रमोद उपाध्याय,डबलू दुबे पसियाही, एस एम त्रिपाठी (संस्थापक सुंदरम सेंट्रल कालेज), डी.जी सॉफ्ट आदि ने योगदान और प्रोत्साहन दिया।