पालघर | धर्म परिवर्तन कराने आये ईसाई मिशनरी के लोगो को हिंदू संघठनो ने धर दबोचा,किया पुलिस के हवाले ,Video

by | Aug 5, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने कुछ लोगों को पकड़कर उन पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया है। उनका आरोप है,कि कुछ मिशनरियों द्वारा डहाणू-सावटा गाव के रुस्तमजी कॉलेज के पास हिन्दू परिवारों को बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन का कार्य किया जा रहा था। उन्हें जैसे ही इसकी जानकारी मिली उनकी टीम आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुँची। जिसके बाद धर्म परिवर्तन करवाने आये ईसाई मिशनरियों के लोगों के साथ साथ नकदी व ईसाई धर्म की धार्मिक किताबे,साथ ही एक पूरी सूची बनाई हुई मिली। राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ और विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने सभी को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया है।


राष्ट्रीय हिन्दू सेवा संघ के परेश भरवाड़ ने कहा कि ये मिशनरी के लोग गरीब लोगो को टारगेट कर उन्हें लालच देकर अपनी बातों में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने को मजबूर करते है । पर हम इनके मंसूबो को कामयाब नही होने देंगे ।

एडवोकेट आशुतोष दुबे ने बताया कि करीबन 4 घंटे हो गए अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नही की है ।

दहानू के पुलिस अधिकारी नार्वेकर ने बताया कि मामला गंभीर है।मौके पर कुछ उच्च अधिकारी पहुंच रहे है। हालांकि मामले में अभी तक केस दर्ज नही किया गया है।

यह न्यूज जरूर पढे