पालघर जिले में मादक पदार्थ मेफेड्रोन की बड़ी खेप पकड़ी है। इसका मूल्य 1400 करोड़ रुपये बताई जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जब्त नशीली दवा का वजन 700 किलोग्राम से ज्यादा है। यह कार्रवाई मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने की। पालघर जिले के नालासोपारा इलाके से 703 किलोग्राम एमडी ड्रग बरामद की गई। इस मामले में पांच ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, एक दवा कंपनी पर छापामारी के दौरान यह खेप पकड़ी गई। मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने यह छापा मारा। मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस दवा फैक्ट्री में प्रतिबंधित दवा मेफेड्रोन का निर्माण किया जा रहा है। डीसीपी ने बताया कि चार आरोपियों को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था, जबकि एक व्यक्ति को नालासोपारा में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि यह हाल के दिनों में मुंबई में पुलिस द्वारा पकड़ी गई नशीली दवाओं की बड़ी खेप में से एक है।
जानिए पूरा मामला
मुंबई पुलिस ने पालघर जिले के नालासोपारा में एक दवा बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान 1400 करोड़ रुपये की 700 किलोग्राम से ज्यादा मेफेड्रोन (ड्रग्स) जब्त किया गया. पुलिस ने छापे के दौरान 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया हैं.
छापा मुंबई क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने मारा है. सेल ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. उन्हें जानकारी मिली थी कि कंपनी में मेफेड्रोन नाम की प्रतिबंधित दवा का निर्माण किया जा रहा है.
