राजकुमार
सर्वप्रथम डॉ जीवन कृष्ण षड़ंगी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान जी पूजा अर्चना के तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमतीप्रियंका सिंह (नगर शिक्षा अधिकारी रायबरेली) द्वारा फीता काटकर नई शाखा का उद्घाटन हुआ..
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया..
कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरेश भाईसाहब द्वारा की गई जिसमें मुख्य रूप से हरि नाथ सिंह (नगर शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़), अमरेंद्र सिंह (प्रबंधक गोपाल सरस्वती विद्या मंदिर रायबरेली), जामवंत राय (प्रबंधक डॉ जीवन कृष्ण सरस्वती शिशु मंदिर), संदीप भाईसाहब, डॉ एसपी सिंह (संरक्षक सुपर 90 क्लासेज), दिनेश मिश्रा (शिक्षाविद जनपद प्रतापगढ़), मनोज सिंह , वरिष्ठ अध्यापक SB सिंह अंजनी श्रीवास्तव सत्यप्रकाश विवेक श्रीवास्तव , शोभित सिंह , प्रेम जी आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही..
कार्यक्रम सफल बनाने के लिए #सुपर90परिवार आए हुए सभी स्नेही स्वजनों का हार्दिक आभार प्रकट करता है..