Palghar | दो शातिर चोर गिरफ्तार

by | Jul 31, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की मध्यवर्ती अपराध शाखा की टीम के हाथ एक बडी लगी. टीम ने वाहन चोरी व मोबाइल चोरी करने के मामले में 3 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है,तथा 8 अपराधो की गुत्थी सुलझाने में सफलता पाई है।
पुलिस ने बताया कि मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट में विशेषकर वसई-विरार क्षेत्र में वाहन चोरी के अपराध बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उक्त अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं,तदनुसार, मध्यवर्ती अपराध जांच शाखा के अधिकारियों और कर्मचारी की एक विशेष टीम नियुक्त की गई। पुलिस के मुताबिक,पेल्हार थाने में दर्ज मामले को लेकर मध्यवर्ती अपराध जांच शाखा द्वारा समानांतर जांच कर रहा था। मिली सूचना के आधार पर वसई पूर्वी गौराईपाड़ा क्षेत्र में दो दिन तक लगातार मोटरसाइकिल चोर को लेकर जाल बिछाया। उसके बाद 25 जुलाई को राजेशकुमार शामकुमार जायसवाल (21) को हिरासत में लिया । मध्यवर्ती अपराध शाखा वाहन चोरी, जबरन चोरी और मोबाइल फोन चोरी जैसे कुल 08 अपराधों का पर्दाफाश करने में सफल रही है।

यह न्यूज जरूर पढे