पालघर ; स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत 31 जुलाई 2022 को पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय ध्वज को लेकर 75 किमी दौड़ लगाई।
आपको बता दें कि मीरा – भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अमृत महोत्सव (आज़ादी का अमृत महोत्सव) वर्ष के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव दौड़’ और ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के क्रम में पुलिसकर्मियों ने रविवार को कमिश्नरेट में एक-एक किलोमीटर राष्ट्रीय ध्वज लेकर 75 किलोमीटर की तिरंगा रैली पूरी की। उक्त ‘तिरंगा रैली रन’ दो स्थानों उत्तन थाना एवं वसई थाना से प्रारंभ होकर अंतिम स्थान अप्पा ग्राउंड, नवजीवन फाटा, वसई पूर्व में कुल 75 किमी की दौड़ पूरी कर हुई। इस दौड़ में पुलिस आयुक्त सदानंद दाते, पुलिस उपायुक्त विजयकांत सागर, सहायक पुलिस आयुक्त विनायक नर्ले, पंकज शिरसाट सहित अन्य पुलिस अधिकारियों/प्रवर्तकों ने भाग लिया. तिरंगा रैली का रन रूट भूत बंगला पुलिस चौकी उत्तन- फातिमा माता मंदिर शिवनेरी बस स्टॉप- परशुराम चौक – गोल्डन नेस्ट- सीताराम चौक सृष्टि चौक – सिग्नल डेल्टा गार्डन चौक- काशीमीरा नाका- घोड़बंदर पास- काठियावाड़ी होटल- रॉयल गार्डन- बापने ब्रिज- सतीवली खिंड – तुंगारेश्वर ब्रिज और अप्पा ग्राउंड था। साथ ही वसई पुलिस स्टेशन से शुरू हुआ रेस रूट वसई पुलिस स्टेशन- पर नाका- खाउ गली अग्रवाल गेट यस बैंक अंबाड़ी नाका वसई ट्रैफिक ब्रांच ऑफिस शाहीन ऑटो- बोलिंज मस्जिद- पुराना चिरायु कॉलेज- ओस्तवाल स्कूल- तुलिंज पुलिस स्टेशन- विनायक अस्पताल रेंज नाका-यसोभारती सर्विस सेंटर से अप्पा ग्राउंड तक हुआ। रैली के दौरान पुलिस स्टेशन क्षेत्र में शांति समिति, मोहल्ला समिति के सदस्यों, पुलिस मित्रों व आम जनता ने रैली के दौरान पुलिस का उत्साह बढ़ाया.