Palghar | देवदूत बनकर पहुंचे फायर फाइटर्स; पांचवी मंजिल से गिरी युवती को बचाया

by | Jul 31, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; पांचवीं मंजिल से गिरी एक 21 वर्षीय महिला को सोसायटी के सदस्यों और दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, नालासोपारा वेस्ट में रिलायबल हाइट्स नामक सोसाइटी की पांचवी मंजिल से 21 साल की जकिया खान चक्कर आने के कारण नीचे गिर गई। लेकिन चौथी मंजिल पर लगी ग्रिल को पकड़कर वह बच गई। सोसायटी के सदस्यों ने उसे बचने से रोकने के लिए चौथी मंजिल से पकड़ लिया और फायर ब्रिगेड को बुलाया। शाम 5 बजे वसई विरार फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे और महज दस मिनट में उसे बचा लिया। चौथी मंजिल पर लगे ग्रिल कटर को तोड़कर उसे अंदर ले जाया गया और बचा लिया गया,जैसे ही अग्निशमन विभाग ने लड़की को बचाया,वैसे ही वसई विरार शहर में देवदूतों की जमकर तारीफ होने लगी।

यह न्यूज जरूर पढे