भारत गणराज्य के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की. इसके तहत भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में एक अंडरवॉटर फ्लैग डेमो किया. देश की जनता के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाने और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस अभियान का आगाज किया है.
मिली रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय तटरक्षक बल की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत समुद्र के अंदर जाकर तटरक्षक बल के जवानों ने तिरंगा फहराया है. अधिकारी ने कहा, ‘हर घर तिरंगा अभियान के तहत इंडियन कोस्ट गार्ड ने समुद्र में एक अंडरवाटर फ्लैग डेमो दिया. इस पहल का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाने और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है.’