पालघर : जिले के अम्बाबाड़ी तुलिंज रोड नालासोपारा ईस्ट में विशाल दिव्य कावड़ यात्रा का आयोजन रखा गया है। इस भव्य आयोजन में संत सानिध्य भक्तों को आशीर्वाद देने हेतु डॉ. परमहंस गिरिजी महाराज की विशेष उपस्थिति रहेगी ।

दिव्य कावड़ यात्रा में भारी संख्या में कावड़िये अम्बाबाड़ी से प्रस्थान कर रमणीय खूबसूरत पहाड़ों में विराजमान तुंगारेश्वर धाम में जाकर जल अर्पित करेंगे ।
