भ्रष्टाचार की अधूरी जांच,डीएम को गुमराह करने का प्रयास

by | Jul 19, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली

कामतानाथ सिंह


नसीराबाद, रायबरेली! छतोह ब्लाक की ग्राम पंचायत आलमपुर में हुए कथित भ्रष्टाचार की जांच भी संभवत: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है! जिलाधिकारी के आदेश पर गठित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत और अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण की दो सदस्यीय जांच समिति ने शिकायत पत्र में वर्णित सभी बिंदुओं की जांच ही नहीं की! शिकायत कर्ताओं ने हैंड पंप रिबोर, मनरेगा मजदूरों के भुगतान, खेतों के समतलीकरण में अपात्र के चयन, ह्यूम पाइप और स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता और खरीद, मजदूरी के गलत भुगतान आदि की जांच की मांग की थी किंतु जांच समिति ने सभी बिंदुओं को दरकिनार करके केवल ह्यूम पाइप और स्ट्रीट लाइट की जांच की जिसमें संख्यात्मक गणना करके खानापूर्ति की गई गुणात्मक तथ्यों और कई गुना किये गये भुगतान पर ध्यान ही नहीं दिया! जबकि ₹500 से ₹700 तक बाजारू मूल्य वाली स्ट्रीट लाइट के लिए प्रति नग 3385 रुपए का भुगतान किया गया है, इसी प्रकार ह्यूम पाइप में भी कई गुना भुगतान करके सरकारी धन का बन्दरबांट किया गया है! जांच समिति ने शिकायत के अन्य बिंदुओं की जांच ही नहीं की और आधी अधूरी जांच रिपोर्ट पेश करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली! ग्रामीणों का आरोप है कि जांच समिति ने आधी अधूरी जांच रिपोर्ट पेश करके जिलाधिकारी महोदया को गुमराह करने और भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास किया है! शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की पुन: बिंदुवार जांच त्रिस्तरीय समिति से पुलिस की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी सहित कराने की मांग की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ सके!

यह न्यूज जरूर पढे