Palghar | आदिवासी कल्याण योजनाओं के लिए राज्य व संस्थान एक साथ आए – केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू

by | Jul 18, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

जनजातीय कार्य मंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने पालघर जिले के गल्तारे में दो दिवसीय संगोष्ठी ‘मंथन’ समारोह में कहा, ”आदिवासियों के कल्याण के लिए योजनाएं तैयार करने के लिए विभिन्न राज्यों तथा संस्थानों को एक साथ आना चाहिए।”

साथ ही उन्होंने कहा कि ‘शेड्यूल ट्राइब्स कॉम्पोनेंट’ (STC) के अंतर्गत हो रहे कार्यों तथा प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट तैयार की जानी चाहिए। बताया कि व्यापक विचार-विमर्श के बाद एसटीसी का गठन किया गया था, इसलिए विभिन्न राज्यों में इसके प्रदर्शन का आकलन किया जाना चाहिए।

यह न्यूज जरूर पढे