पालघर : शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पालघर जिले में पुराने शिवसैनिकों को बड़ी जिम्मेदारी दी है।।शिवसेना ने पालघर में नई नियुक्तियों की घोषणा की है। शिवसेना के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई है।दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के समय के पुराने शिवसैनिकों को पार्टी ने एक और मौका दिया है। उदय बंधु पाटिल को उपनेता चुना गया है। एकनाथ शिंदे के विरोधी रहे पूर्व जिला प्रमुख उत्तम पिंपले को पालघर, भिवंडी और ठाणे लोकसभा समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी तरह, वैभव संखे,वसंत चव्हाण और पंकज देशमुख को (वसई – नालासोपारा विधानसभा ) शिवसेना का जिला प्रमुख नियुक्त किया गया है।
