कामतानाथ सिंह
रायबरेली! जिले में बंद कमरे में धर्म परिवर्तन करा रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है! बछरावां थाना क्षेत्र के खैरहनी गांव में एक बंद कमरे में कराए जा रहे धर्म परिवर्तन की जानकारी ग्रामीणों ने बजरंग दल को दी। उनकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने धर्म परिवर्तन करा रहे पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
लखनऊ के रहने वाले तीन ईसाई समुदाय के युवक और युवतियां गांव के एक मकान के बंद कमरे में कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना बजरंग दल के संयोजक रणवीर सिंह और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सुनील द्विवेदी, श्रीश चौधरी और नीरज चौरसिया को दे दी! मौके पर पहुंचे तो सबने देखा कि एक बंद कमरे में सैकड़ों लोगों को इकठ्ठा करके उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है और उन्हें गरीबी, परेशानी तथा बीमारी से छुटकारा दिलाने के नाम पर धर्म परिवर्तन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। धर्म परिवर्तन कराने आए युवक और युवतियां मकान मालिक द्वारा स्थापित धार्मिक प्रतिमाओं पर अभद्र टिप्पणी भी कर रहे थे। पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने आए विक्रम कश्यप, गजराज कश्यप और नेहा कश्यप निवासी 279/ 8 पानदरीबा, चारबाग, लखनऊ, तथा मकान मालिक लवकुश जायसवाल व दुर्गेश पुत्रगण रजलाल निवासी खैरहनी को गिरफ्तार करके उनके पास से चार बाइबल, ईसाई समुदाय की अन्य पुस्तकें, रजिस्टर व अन्य सामग्री बरामद की है।
इंस्पेक्टर जगदीश यादव ने बताया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद की ओर से उन्हें लिखित तहरीर मिली है जिसके आधार पर पांच लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।