न गाड़ी लूंगा,न बंगला…बोले थे केजरीवाल,कार खरीदने पर 1.43 करोड़ हुए खर्च तो गुजरात गुजरात दौरे के एयरक्राफ्ट का बिल 44.86 लाख खर्च

by | Jul 10, 2022 | देश/विदेश

इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने एक RTI का हवाला देते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल की कार खरीदने पर 2014 से अब तक 1.43 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, “कुल 1,43,35,145 रुपए हुए खर्च, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के लिए गाड़ियां खरीदने में,इंडियन यूथ कांग्रेस की एक RTI में हुआ खुलासा। केजरीवाल ने कहा था न बंगला लूंगा न गाड़ी, लेकिन 2014 से इनका अलग ही खेला चल रहा है।” इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने विकास पूनिया की RTI की कॉपी भी शेयर की है जिसमें बताया गया है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लिए गाड़ी खरीदने में 2014 से अब तक 44.29 लाख रुपए खर्च हुए हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा था कि केजरीवाल गुजरात में कार्यकर्ताओं के साथ ईमानदारी की शपथ ले रहे हैं। कुछ इसी तरह की शपथ उन्होंने पार्टी बनाते वक्त दिल्ली में भी ली थी, लेकिन जिन बातों की शपथ ली थी उसमें से एक भी बातों पर अमल आज तक नहीं कर सके।

नागरिक उड्डयन विभाग की जानकारी के मुताबिक पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे के लिए इस्तेमाल किए गए एयरक्राफ्ट का बिल 44.86 लाख रुपए आया था। भगवंत मान और केजरीवाल 1 से 3 अप्रैल 2022 तक गुजरात दौरे पर थे।

यह न्यूज जरूर पढे