गोवा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत समेत आठ विधायक आज (10 जुलाई, रविवार) भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल होने वाले हैं.विश्वसनीय खबर के मुताबिक गोवा के 11 कांग्रेस विधायकों में से 8 आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगे और इस तरह गोवा कांग्रेसमुक्त होने की तरफ बढ़ रहा है।
गोवा में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत और विपक्षी नेता मायरल लोबो समेत आठ विधायक बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. बीजेपी के हाई कमांड ने भी इन विधायकों को पार्टी में लेने के लिए हरी झंडी दिखा दी है. अयोग्यता और निलंबन की कार्रवाई टालने के लिए ये आठों विधायक इकट्ठे बीजेपी में शामिल होंगे.
गोवा विधानसभा में 40 सीटें हैं. कांग्रेस के पास 11, बीजेपी के 20, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के 2 और निर्दलीय 3 विधायक हैं. प्राप्त जानकारियों के मुताबिक इन तेजी से बदलते घटनाक्रम को देखते हुए आज शाम केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गोवा जा रहे हैं.