पालघर : बारिश का कहर जारी,12 गांवों का संपर्क कटा

by | Jul 6, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर जिले में बारिश का खर्जरी है जिले में भारी बारिश और बाढ़ के कारण एक पुल पर पानी जमा होने से कम से कम 12 गांव संपर्क कट गया हैं।

भारी बारिश की वजह से उसगांव और वसई तालुका को जोड़ने वाला डूब गया है।क्षेत्र के कम से कम 12 गांव कट गए हैं और आने वाले दिनों में पानी निकलने तक स्थिति ऐसी ही रहेगी।

यह न्यूज जरूर पढे