पालघर : डकैती का तांडव मचाने वाले 7 लुटेरे गिरफ्तार

by | Jul 5, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट 2 की टीम ने 7 अंतरराज्यीय गिरोह के डकैत को गिरफ्तार किया है । इनकी गिरफ्तारी से 3 अपराधों की गुत्थी सुलझ गयी है। इन आरोपीयो के खिलाफ तुलिंज थाने में धारा 399,402 व प्रमाण सह धारा 4,25 भाहका.सह 37 (1) (3)/ 135 मपोका के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच क्राइम 02 के एपीआई सुहास कांबले कर रहे है।

बदमाश नालासोपारा के एसबीआई बैंक के एटीएम में डकैती डालने की योजना बना रहे थे। ये आरोपी हरियाणा के अंतरराज्यीय मेवाती गिरोह के सदस्य है और मीरा भायंदर वसई विरार, कल्याण कोलसेवाड़ी, नवीमुंबई खार घर क्षेत्र में भी एसबीआई एटीएम को काटकर आपराधिक मामलों को अंजाम दे चुके है। क्राइम ब्रांच यूनिट 02 के पीआई साहूराज रणवरे ने बताया है कि 18 मई को विरार में एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लाखो रुपये की लूटपाट को इसी गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया था। आरोपी नालासोपारा में फिर एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की योजना बना रहे थे,तभी गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर इनके 7 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है । इनके पास से गैस सिलेंडर,कटर गैस,नाइलोन की डोरी, मिर्ची पावडर सहित धारदार हथियार बरामद किया है ।

यह न्यूज जरूर पढे