पालघर:आरपीएफ ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, निकाली बाइक रैली

by | Jul 5, 2022 | देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई, वसई विरार

हेडलाइंस18

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव देश में मनाया जा रहा है। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। इस अवसर पर दहानू के चिंचणी स्थितके.डी. हाई स्कूल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें करीब 250 स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेटों, एनएसएस छात्रों, स्कूल के शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। समारोह मेंमुंबई से 20 आरपीएफ राइडर्स,मोटर बाइक रैली, आरपीएफ बैंड और डिजिटल डिस्प्ले वैन के साथ पहुंचे और कार्यक्रम में जान फूंक दी।

इस अवसर पर वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त विनीत खरब और सहायक सुरक्षा आयुक्त एस मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद रहे स्वतंत्रता सेनानी और उनके रिश्तेदारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अपने विचार रखे। इस अवसर पर,रजनीकांत श्रॉफ,पालघर आरपीएफ के वरिष्ठ निरीक्षक वसंत राय,पीएन सिंह सहित रेलवे के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

यह न्यूज जरूर पढे