पालघर जिले के वानगांव में उदयपुर व अमरावती में हुई बर्बर हत्या के खिलाफ राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ सड़क पर उतरा, राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मंत्री गोपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल और अमरावती के उमेश कोल्हें की गर्दन काटकर नृसंस हत्या लेकर रविवार को वानगांव नाके पर जनआक्रोश आंदोलन किया गया ।
वानगांव नाका से वानगांव रेलवे स्टेशन तक आक्रोश रैली निकाली गई और वक्ताओं द्वारा लोगो को संबोधित किया गया और सरकार से दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की गई । इस दौरान वानगांव पुलिस की तरफ से की गई सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ।

इस आंदोलन में राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ के प्रदेश महामंत्री प्रवीण व्यास,प्रदेश महासचिव अमित सिंह, जिला प्रभारी मालू भाई भरवाड़ ,जिला अध्यक्ष ललित माली ,जिला उपाध्यक्ष यजुवेंद्र सावे,जिला महासचिव शिवशंकर तिवारी,जिला मीडिया आईटी सेल प्रभारी मनीष श्रीवास्तव,जिला महामंत्री रोहित सिंह,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तुलसी छीपा,जिला प्रभारीप्रद्न्या लोकरे,तालुका,पूनम जैन,उपाध्यक्ष आरती बारी,तालुका अध्यक्ष विजय राजपुत,तहसील प्रभारी रजनीकांत भुईल,ब्लॉक अध्यक्ष दहानू गौरव ठाकुर,तहसील अध्यक्ष विष्णु देव पांडे,अभिनंदन खंडगले ,मोनू जायसवाल जी,विनोद पोद्दार,एडवोकेट आशुतोष दुबे ,महेंद्र तेली,विजय जैन,संगीता जायसवाल,सुनीता घरत, ममता सिंह और बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के लोग उपस्थित रहे ।
