टॉप टेन अपराधी प्रधान गिरफ्तार

by | Jul 4, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


कामता नाथ सिंह
सलोन,रायबरेली!कोतवाली सलोन की पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी ग्राम प्रधान को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है! ब्लॉक सलोन की ग्राम पंचायत बगहा के प्रधान अमित पासी पुत्र राम देव पासी निवासी ग्राम बगहा थाना स्थानीय को पुलिस टीम ने बगहा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया! जामा तलाशी में उसके पास से एक देशी तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है!
सटीक सूचना पाकर थाना कोतवाली सलोन के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, उप निरीक्षक सुमित श्योरान, कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव और कान्स्टेबल अतुल पटेल के साथ बगहा गांव में स्थित मन्दिर के पास पहुंचे और टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार करके विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया!

यह न्यूज जरूर पढे