बोईसर : हिंदी,हिन्दू व हिंदुस्तान का मूल मंत्र लेकर देश के विभिन्न प्रदेशो मे धार्मिक एंव सामाजिक कार्य करने वाले “राष्ट्रीय हिंदू सेवा संघ” का 7 वां स्थापना दिवस बुधवार को बोईसर के श्रीइच्छापूर्ति श्रीराम मंदिर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।

गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम तक विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो के साथ आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव व राष्ट्रीय महासचिव सोहनलाल पालीवाल, राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र विक्रम सिंह तथा संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अनिल रावल सहित संघ के पालघर जिला अध्यक्ष ललित माली, उपाध्यक्ष यजुवेंद्र सावे, तहसील उपाध्यक्ष जगदीश माली ,प्रदेश महासचिव अमित सिंह , महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी राजेश राठौड़,महाराष्ट्र प्रदेश महामंत्री व्यास प्रवीण व्यास, जिला उपाध्यक्ष परेश भरवाड,जिला प्रभारी मालू भरवाड ,जिला महासचिव शिवशंकर तिवारी , मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तुलसी छीपा , जिला प्रभारी प्रदन्या लोकरे ,कल्पना बारी ,मीना बोरसे,तहसील संगठन मंत्री रमेश मालवीय, राजेश वर्मा, पप्पू सिंह , सुनील यादव , परेश मणिलाल दमानिया ,हिम्मत जैन, अभिनंदन खडनगले तथा मोनू जायसवाल सहित तमाम पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन ,प्रभु श्री राम की आरती,श्री हनुमान चालीसा पाठ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,भजन एवं धार्मिक विचार-विमर्श के साथ ही संघ के विस्तार पर भी चर्चा करके निर्णय लिया गया।इस स्थापना दिवस समारोह में बजरंग दल के जिला सन्योजक चंदन सिंह ,विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष एस पी सिंह , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भावेश मोरे, शिंदे हॉस्पिटल के संचालक स्वप्निल शिंदे ,समाज सेवक अशोक श्रीवास्तव व अन्य गणमान्य समाज सेवक मौजूद रहे। प्रतिभावान नन्हे-मुन्ने बच्चों को अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सन्घ की तरफ से पुरस्कृत किया गया और जय श्री राम के नारों के साथ समारोह का समापन हुआ।
