हेडलाइंस18
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या से लोगों में आक्रोश है। बजरंग दल ने इसे जेहादी कट्टरपंथियों का तालिबानी कृत्य बताया। कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के विरोध में गुरुवार को विश्व हिदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में पालघर और बोईसर में सैकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की। विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारियों सहित कई हिदू संगठनों के सदस्यों व आम लोगों ने रोष प्रदर्शन कर कन्हैया लाल के हत्यारो का पुतला फूंका। और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई।

राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग
कन्हैया लाल की हत्या के बाद सड़क पर विहिप बजरंग दल का आक्रोश फुट पड़ा। बजरंग दल के जिला संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि वीरों की धरती राजस्थान में एक के बाद एक कायराना घटनाएं हो रही है। जिसे रोकने में गहलोत सरकार असफल रही है। उन्होंने तत्काल राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी महेश मिस्त्री,एसपी सिंह,कुंदन सिंह आदि मौजूद रहे।
पालघर में सड़क पर उतरे विहिप-बजरंग दल
कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता पालघर में भी सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी की। विहिप के नेता मुकेश दुबे कहा कि उदयपुर में भोले भाले कन्हैया लाल को धोखे से पीठ पीछे छुरा मारकर हत्या की गई। कमलेश तिवारी,किशन भड़वाड़ और कन्हैया लाल जैसे लोगों को क्रूर तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया लेकिन अब और नही। इस तरह के पीठ पीछे के हमले हिन्दू समाज अब और बर्दाश्त नही करेगा। मुकेश दुबे ने मांग कि है,कि ऐसे लोगों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर फांसी दी जानी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने हिदुस्तान को तालिबान नहीं बनने देंगे और देश के गद्दारों को फांसी दो जैसे नारे भी लगाए। श्रीपाद पाटील,काचु शेट्टी सुधीर दांडेकर,जीतू राजपुरोहित,चेतन पारेख़ दिलीप,जोशी डिम्पल पटेल,वीना शिंदे,वंदना सिंह, आदि मौजूद रहे।
