पालघर : चोर व चोरी का माल ठिकाने लगाने वाली शातिर जोड़ी चढ़ी पुलिस के हत्थे,17 बड़े मामलों का हुआ खुलासा

by | Jun 29, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर ; विरार पुलिस स्टेशन की अपराध शाखा की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है, दरअसल टीम ने शातिर चोर के साथ – साथ चोरी का माल खरीदने वाला आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, तथा 24 लाख से अधिक माल व 17 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, विरार क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में दिन-रात चोरी और सेंधमारी के मामले बढ़े हैं. विरार थाने में घरफोडी,चोरी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराधों की बढ़ती संख्या को देखते हुए,पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपराधों की जांच शुरू की गई और उन्होंने प्रत्येक अपराध स्थल का दौरा किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को निष्पन्न हुआ तथा अन्य पुलिस थानों में अभियुक्तों के आपराधिक आचरण के साथ-साथ अपराध की तकनीकी जांच के संबंध में दर्ज अपराधों के अभिलेख आरोपी दिपक रामगोपाळ वैश्य (37) को हिरासत में लिया गया। अपराध की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
जिसमें निष्कर्ष निकाला गया है कि वह अपराध में शामिल था।सेंधमारी-इस आरोपी से चोरी की संपत्ति खरीदने वाला आरोपी मुजफर ऊर्फ जाफर मोहंमद इस्माईल कादरी (35) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घरफोडी चोरी मामले में कुल 24,08,270 रुपये का माल जप्त किया गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त अपराधों के अलावा,37 वर्षीय आरोपी दीपक रामगोपाल वैश्य को अक्टूबर से दिसंबर, 2021 तक वकोला पुलिस स्टेशन, सांताक्रूज पुलिस स्टेशन, मुंबई, मुंबई में इसी तरह के अपराध करते हुए पाया गया था और जांच चल रही है। हालांकि पुलिस ने कुल 17 घरफोडी चोरी के मामलो की गुत्थी सुलझा ली है।यह सफलता परिमंडल 02 डीसीपी प्रशांत वाघुंडे,एसीपी रामचंद्र देशमुख के मार्गदर्शन में विरार थाने के पीआई सुरेश वराडे व पीआई (क्राइम ) दिलीप राख के नेतृत्व में अपराध प्रकटीकरण शाखा के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने पाई है।

यह न्यूज जरूर पढे