डॉ. कामता नाथ सिंह
सलोन,रायबरेली! उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रोहनियां के त्रिवार्षिक अधिवेशन में पवन कुमार शुक्ल चौथी बार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं! जिला इकाई, रायबरेली द्वारा 26 जून रविवार को अधिवेशन और निर्वाचन संपन्न कराने के लिए डॉ. बृज किशोर को निर्वाचन अधिकारी और रमेश बहादुर सिंह तथा आदित्य नारायण पाण्डेय को पर्यवेक्षक तैनात किया गया था!
त्रिवार्षिक अधिवेशन में केवल अध्यक्ष पद हेतु ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया! निर्धारित समयानुसार निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु निवर्तमान अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ल ने ही नामांकन किया! नामांकन पत्र वैध पाये जाने पर निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुये प्रमाण पत्र सौंपा और सदन की सहमति से शेष पदों पर मनोनयन हेतु उन्हें अधिकृत भी किया!
इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह, कमलनयन पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, राम सिंह विजय प्रताप सिंह, अमित, आदित्य वर्मा, कुलश्रेष्ठ सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह, सन्दीप सिंह, आले मुस्तफा, ज्योति शुक्ला, बिन्दू शुक्ला, नीलम मौर्या सहित लगभग सभी शिक्षक, शिक्षामित्र उपस्थित रहे!
चौथी बार और निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर संघ की विभिन्न शाखाओं और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पवन कुमार शुक्ल को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं!