अवैध गांजा सहित युवक गिरफ्तार

by | Jun 25, 2022 | रायबरेली


डॉ. कामता नाथ सिंह
डीह, रायबरेली! पुलिस ने थाना क्षेत्र डीह में बिक्री के लिए ले जा रहे अवैध
सहित एक युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है! 25 जून शनिवार को उपनिरीक्षक महेश कुमार मय हमराहियों आरक्षी गण राकेश शिल्पकार, अनिल यादव, सचिन सिंह, कुंदन यादव और रोहित कुमार के साथ ग्राम लोधवारी होकर पूरे दुबे की ओर जा रहे थे! रास्ते में पूरे दुबे नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा उसे रोककर नियमानुसार जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से ₹120 नकद तथा हाथ में लिए हुए प्लास्टिक के थैले से 1 किलो ग्राम 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ! पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह उर्फ़ बब्बू पुत्र राम बिलास सिंह, आयु 26 वर्ष, निवासी ग्राम लोधवारी थाना डीह बताया! पुलिस ने उसके विरुद्ध स्थानीय थाने में 8/20 एनडीपीएस ऐक्ट में अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया!

यह न्यूज जरूर पढे