पालघर में सड़क पर उतरे शिवसैनिक,बोईसर में एकनाथ शिंदे के पोस्टर पर शिवसैनिकों ने पोती कालिख

by | Jun 25, 2022 | ठाणे, देश/विदेश, पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

हेडलाइंस18

महाराष्ट्र का सियासी बवाल अब बढ़ता दिख रहा है। शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों की बगावत से शिवसैनिको का आक्रोश चरम पर है और वह राज्य भर में प्रदर्शन कर रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समर्थन में सड़क पर शिवसैनिक उतरे और उनके समर्थन में नारे लगाए।बोईसर में शिवसैनिको ने एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और मांग की है,कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिना हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाल साहेब ठाकरे और ठाकरे परिवार का नाम लिए इस्तीफा देकर चुनाव जीतकर दिखाए। आक्रोशित शिवसैनिको ने एकनाथ शिंदे हाय-हाय के नारे भी लगाए गए। और शिंदे के पोस्टर पर कालिख पोतकर उनके विरोध प्रदर्शन किया गया।

पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा सहित पार्टी से गद्दारी करने वाले एक भी विधायक दुबारा जीतकर विधानसभा नही पहुचेंगे। सच्चे शिवसैनिको को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर पूरा भरोसा है और वह अंतिम सांस तक ठाकरे परिवार के साथ डटकर खड़े रहेंगे।

जगदीश धोड़ी-जिला उपप्रमुख शिवसेना पालघर

यह न्यूज जरूर पढे