प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने फ्री में 3 वक्त का खाना बनाने वाला सौर चूल्हा किया लांच, जानिए कीमत व मॉडल के बारे में

by | Jun 23, 2022 | देश/विदेश

भारत की बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने बुधवार को सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले ‘सूर्य नूतन’ (surya-nutan) इन्डोर सोलर कुकिंग सिस्टम लॉन्च किया जिसके तहत बिना किसी खर्च के चार सदस्यों वाले परिवार के लिए नाश्ता, दोपहर और डिनर का सम्पूर्ण भोजन आसानी से पकाया जा सकता है।

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन कंपनी के अध्यक्ष माधव वैद्य ने केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री हरदीप पुरी और ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह की मौजूदगी में ‘सूर्य नूतन’ इन्डोर सोलर कुकिंग सिस्टम को लॉन्च किया गया।

भोजन पकाने का उपकरण रसोई घर में स्थापित कर दिया जाएगा और सोलर पैनल खुली जगह रखा जाएगा। सूर्य निकलने के दौरान सोलर पैनल सौर ऊर्जा सोखकर सिस्टम में संरक्षित कर लेगा, उसका भोजन पकाने के दौरान उपयोग किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी ‘सूर्य नूतन’ पर हलवा बनाया। पुरी ने कहा कि इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर कोई खर्च नहीं है ।

मॉडल के प्रकार

सूर्य नूतन के तीन तरह के मॉडल होंगे। सूर्य नूतन L जब सूर्य चमक रहा होगा तब काम करेगा, सूर्य नूतन LD से दोपहर और रात का भोजन पकाया जा सकेगा और सूर्य नूतन LDB से नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन तैयार किया जा सकेगा। कंपनी के अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोत्साहन से इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ने इस क्रांतिकारी उपकरण को विकसित किया है। इससे न केवल जैविक ईंधन बचाया जा सकेगा बल्कि कार्बन उत्सर्जन में भी काफी कमी लाई जा सकेगी।मोदी सरकार की ‘उज्जवला योजना’ के बाद यह सरकार का एक और क्रांतिकारी कदम होगा जिससे लोगों को भोजन पकाने में सहूलियत होगी। इससे धन की बचत भी होगी। धीरे धीरे बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन से इसके मूल्य में काफी कमी लायी जा सकेगी और यह आम लोगों की पहुंच में आ जाएगा।

जानिए कीमत के बारे मे

कंपनी ने अभी सूर्य नूतन का आरंभिक मॉडल पेश किया गया है। कमर्शियल मॉडल अभी लॉन्‍च होना बाकी है। फिलहाल देशभर में 60 जगहों पर इसकी टेस्टिंग की गई है।सूर्य नूतन की कीमत 18,000 रुपए से 30,000 रुपए के बीच होगी। इस पर सरकार सब्सिडी भी देगी। सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपए के बीच हो सकती है।

यह न्यूज जरूर पढे