मुंबई : शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र की राजनीति में भुसाल लाने वाले राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन में अब पालघर के स्थानिक स्वराज्य संस्थाओं के पूर्व जनप्रतिनिधि और संगठन से जुड़े लोगो ने बुधवार से बॅनर लगाने के साथ साथ पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के सर्मथन में धीरे-धीरे बडी संख्या मे समर्थक आने लगे है।
शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे के समर्थन में खुलकर सामने आ गए है कुछ कार्यकर्ताओ ने पालघर के डहाणू, मुंबई अहमदाबाद हायवे,चारोटी,तलासरी दापचरी चेक पोस्ट, और भी जिल्हे के कही जगा पर समर्थन मे बॅनर लगाकर एकनाथ शिंदे को समर्थन दिया है। समर्थन मे लगे बॅनर पर बाळासाहेब ठाकरे ,आनंद दिघे के फोटो है।
